Tuesday, September 25, 2012

खो गई गुड़िया



तब सिर्फ ऊँगली पकड़ कर चलना सीखा था
आज थामा है हाथ तो डर सा लगता है
जिस स्कूटर की सीट पर बैठ कर उड़ना सीखा था
आज उसका काला गद्दा फटा सा नज़र आता है
तब सिर्फ पानी में डूबने का तक डर था
आज तो शर्म में डूबने का भी दिल चाहता है |
तब अलग अलग रंगों का रब्बर- बेंड लगा, पापा का हेलमेट पेहेनकर फोटो खिचवाई थी 
आज घंटो रंगों का ताल मेल बिठा कर, डेट पर जाती हूँ |
तब तो आइस-क्रीम वेगन के कद से भी छोटी हुआ करती थी
कि दिखता नहीं था, भैया के बर्फ के पिटारे में क्या क्या है
आज एक्सक्यूस-मी बोलकर चोकलेट-फ़ज मंगाती हूँ
धीमे से म्यूसिक वाले रेस्तोरेंट में
जहाँ दुनिया का पिटारा काफी साफ़ नज़र आता है आज
सामने बैठा एक अजनबी आदमी, अजनबी ही तो था कुछ वक़्त पहले तक
आगे बढ़कर हाथ हाथों में ले लेता है |
पहली पेंसिल नटराज कि हाथ में पकड़ी थी, लाल पेंसिल
आज लाल लिपस्टिक लगा कर पाउट बनाने कि कोशिश करती हूँ
जिन दीवारों पर खूबसूरत रंगों के गुब्बारे लगाती थी अपने जन्मदिन पर
आज वहां आने वाले कल कि तस्वीर क्लोस-अप में टंगी है |
दस रुपए खोये थे स्कूल में जब पहली बार, तब बहुत रोई थी 
आज इक्कीस हज़ार का चैक, घर पर देते हुए अछा लगता है |
तितलियों के पीछे भागा करती थी तब
आज बटर-फ्लाई किस देते ही भाग जाती हूँ
जहाँ बहुत सवाल रेहते थे 
आज वहां खुद्दारी ने जगह बना ली है
सपना था डाक्टर बन्ने का 
आज एइफ्फेल के नीचे रोमांस का सपना देखती हूँ |
पापा कि गुड़िया अब बड़ी हो गई है |

Saturday, June 9, 2012

The Youth of Old Age


Chipping of the nails, the worn off skin,
the smile of impending rebirth, resonating the time which ran by like round tin rumbling down on the steep road.
The worn off smile with which you wont be akin. You wont be akin to the duck she earned in life.
She was a happy duckling once,
sitting besides her piano dancing on the life's sync. The high notes deserted her and
she dragged the doom with her.
In the romance of the resonance, she kept quiet.
She chose to grow with nothing but herself. Celebrating liveliness.
Coming together with lifelessness, coming apart from colors
the drooping sunflowers.
She is entangled in the remaining crystal clear threads.
At fifty-five today, she too had a once upon a time.