तब सिर्फ ऊँगली पकड़ कर चलना सीखा था
आज थामा है हाथ तो डर सा लगता है
जिस स्कूटर की सीट पर बैठ कर उड़ना सीखा था
आज उसका काला गद्दा फटा सा नज़र आता है
तब सिर्फ पानी में डूबने का तक डर था
आज तो शर्म में डूबने का भी दिल चाहता है |
तब अलग अलग रंगों का रब्बर- बेंड लगा, पापा का हेलमेट पेहेनकर फोटो खिचवाई थी
आज घंटो रंगों का ताल मेल बिठा कर, डेट पर जाती हूँ |
तब तो आइस-क्रीम वेगन के कद से भी छोटी हुआ करती थी
कि दिखता नहीं था, भैया के बर्फ के पिटारे में क्या क्या है
आज एक्सक्यूस-मी बोलकर चोकलेट-फ़ज मंगाती हूँ
धीमे से म्यूसिक वाले रेस्तोरेंट में
जहाँ दुनिया का पिटारा काफी साफ़ नज़र आता है आज
सामने बैठा एक अजनबी आदमी, अजनबी ही तो था कुछ वक़्त पहले तक
आगे बढ़कर हाथ हाथों में ले लेता है |
पहली पेंसिल नटराज कि हाथ में पकड़ी थी, लाल पेंसिल
आज लाल लिपस्टिक लगा कर पाउट बनाने कि कोशिश करती हूँ
जिन दीवारों पर खूबसूरत रंगों के गुब्बारे लगाती थी अपने जन्मदिन पर
आज वहां आने वाले कल कि तस्वीर क्लोस-अप में टंगी है |
दस रुपए खोये थे स्कूल में जब पहली बार, तब बहुत रोई थी
आज इक्कीस हज़ार का चैक, घर पर देते हुए अछा लगता है |
तितलियों के पीछे भागा करती थी तब
आज बटर-फ्लाई किस देते ही भाग जाती हूँ
जहाँ बहुत सवाल रेहते थे
आज वहां खुद्दारी ने जगह बना ली है
सपना था डाक्टर बन्ने का
आज एइफ्फेल के नीचे रोमांस का सपना देखती हूँ |
पापा कि गुड़िया अब बड़ी हो गई है |
No comments:
Post a Comment